Bank में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) एचआरडी विभाग में 19 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की बहाली करेगा। बैंक की ओर से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक 27 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा लेगा। एडमिट कार्ड 17 मार्च 2022 को जारी किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 63,840 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के तहत आईटी, वरिष्ठ प्रबंधक के 19 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से जनरल उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 05, अनुसूचित जाति के लिए 02, एसटी के लिए 01 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 01 पद सामिल है।
इन पदों पर अवेदन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस / आईटी / ईसीई या एमसीए / एमएससी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों से 6 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के संयुक्त परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।
EMPLOYMENT : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में होगी स्पेशल ऑफिसर की बहाली, इस Date तक करें अप्लाई, salary 60 हजार से …
Share this:
Share this: