Government Of India यानी भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन नेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट (NCSCM) ने विभिन्न प्रोजेक्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 9 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.एचआर 01/2022) के अनुसार, प्रोजेक्ट एसोशिएट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल इंजीनियर और अन्य के कुल 104 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। उम्मीदवारों की भर्ती संविदा (Contract) के आधार पर होनी है। एनसीएससीएम भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncscm.res.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 23 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
अधिकतम उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और इसके बाद पंजीकृत विवरण के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। एनसीएससीएम भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए जरूरी योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, अधिक जानकारी, अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता और चयन प्रक्रिया से लेकर सैलरी आदि के विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखी जा सकती है।