Bihar में प्राइमरी यानी प्रारंभिक के लिए चयनित शिक्षकों को खुशी देनेवाली खबर। उन्हें 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। ऐसा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने Assure किया है। उनका स्पष्ट कहना है कि 25 फरवरी के पहले ही 23 फरवरी से नियोजन इकाई की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जाने लगेगा। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों को योगदान भी करा दिया जाएगा स्कूल चयन में दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षकों को योगदान देने के लिए 30 दिनों का समय निर्धारित किया जाएगा।
वरीयता पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
गौरतलब है कि बिहार में प्रारंभिक स्कूलों के लिए 90,762 वैकेंसी के विरुद्ध अब तक 42,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की बात कही जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों में लगभग 95% के टीईटी और सी टेट प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। शेष की जांच भी 20 फरवरी के पहले पूरी हो जाएगी। नियुक्ति पत्र नियोजन इकाईवार मिलेगा, इसलिए वरीयता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जिन अभ्यर्थियों की डीएलडी और बीएड आदि प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है, उनका वेतन भुगतान भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
हाई स्कूलों की बहाली प्रक्रिया स्थगित
बता दें कि पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद हाई स्कूलों के लिए 32 714 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साल 2012 में एक टीईटी उत्तीर्ण वैसे अभ्यर्थी,जो साल 2017-19 सत्र में B.Ed के लिए नामांकित हैं, ने कोर्ट में अपील की थी कि उन्हें भी इसमें शामिल करने का मौका मिले। इधर, शिक्षा मंत्री ने कहा कि छठे चरण के तहत उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों को 17 और 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, परंतु कोर्ट के आदेश के कारण यह संभव नहीं हो सका। गौरतलब है कि हाई स्कूल में नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित करने के बाद इसके अभ्यर्थी नाराज और आक्रोशित हैं। इसे लेकर 16 फरवरी को वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले थे और कहा था कि कोर्ट ने प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश नहीं दिया है,बल्कि विचार करने की बात कही है। इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया रोकी नहीं जानी चाहिए। प्रक्रिया को शुरू करने के लिए अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव से दबाव बनाने का आग्रह किया।