Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:09 AM

EMPLOYMENT : बिहार में CHO के लिए आवेदन का डेट बढ़ा, अब इस तारीख तक करें अप्लाई…

EMPLOYMENT : बिहार में CHO के लिए आवेदन का डेट बढ़ा, अब इस तारीख तक करें अप्लाई…

Share this:

Bihar (बिहार) में स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर के पदों के लिए एग्जाम ऑनलाइन आवेदन के डेट को बढ़ा दिया है। अब 20 मार्च तक आवेदन अभ्यर्थी कर सकते हैं। 4050 पदों पर होनेवाली बहाली के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने आवेदन की तिथि बढ़ाई है। पहले अंतिम तिथि 3 मार्च तक ही थी। पिछले दिनों ही इस पद के लिए बंपर भर्ती निकली है। रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों को भरा जाना है।

सामान्य उम्मीदवारों के लिए 936 सीटें

कुल 4050 पदों में सामान्य उम्मीदवार के लिए 936, सामान्य महिलाओं के लिए 499, एमबीसी के 556, एमबीसी महिलाओं के लिए 238, बीसी कैटेगरी के लिए 276, बीसी महिलाओं के लिए 143, एससी के लिए 692, एससी महिलाओं के लिए 214, एसटी के लिए 24 एसटी महिलाओं के लिए 11, डब्लूबीसी के लिए 104, ईडब्लुएस के लिए 250, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 107 सीटें हैं।

उम्र और शैक्षणिक योग्यता की गणना 1 फरवरी 2022 के आधार पर की जाएगी

बीएससी नर्सिंग, जीएनएम कोर्स किए उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र कटऑफ डेट भी बदला गया। साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस पद के लिए उम्र कटऑफ डेट तथा शैक्षणिक योग्यता कटऑफ डेट भी बदल दिया है। उम्र और शैक्षणिक योग्यता की गणना अब 1 फरवरी, 2022 से की जाएगी। पहले यह 1 जनवरी, 2022 थी। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है।

Share this:

Latest Updates