बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 16 फरवरी को ने सहायक वन संरक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग के एग्जामिनेशन कंट्रोलर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सहायक वन संरक्षक प्रतियोगिता में इंटरव्यू के लिए 57 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।
इंटरव्यू 10 से 12 फरवरी 2022 तक लिया गया। इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। 56 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की मेधा सूची तैयार की गई और इसके बाद रिजल्ट निकाला गया है।
दो या अधिक कैंडिडेट को समान अंक आने पर लिखित का अंक निर्णायक
संयुक्त मेधा सूची (Combined Merit list) में दो या अधिक उम्मीदवारों का कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और लिखित परीक्षा का प्राप्तांक समान होने पर वैकल्पिक विषयों के प्राप्त अंकों के योग के अनुसार, अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, वैकल्पिक विषयों का योग समान होने पर जन्मतिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को मेधा क्रमांक में ऊपर रखा गया है।