Jharkhand में ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर (BSO) की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने बढ़ा दिया है। इस परीक्षा के लिए अब तक आवेदन न कर पाने वाले वाले उम्मीदवारों को एक और मौका मिला है। 21 फरवरी को इस संबंध में जारी सूचना में बताया गया है कि 11 फरवरी को पारित हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के अंतर्गत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए मात्र वैसे आवेदक, जिन्होंने विज्ञापन संख्या 3/ 2019 में आवेदन किया था, के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाई गई है। अब 1 अगस्त 2010 से संशोधित अधिकतम उम्र की गणना की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि अब 3 मार्च कर दी गई है। नए नोटिस के अनुसार परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मार्च है, जबकि पोर्टल पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 7 मार्च है। जमा किए गए फॉर्म में अंतिम परिवर्तन 8 से 10 मार्च तक किया जा सकता है।
24 फरवरी को होगी वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 24 फरवरी 2022 को होगी प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 10:30 और द्वितीय पाली की परीक्षा 11:00 से 1:00 बजे तक छह केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व्यवस्था के लिए डीसी और एसएसपी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए सदर एसडीओ दीपक दुबे ने परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी कर दी है या निषेधाज्ञा 24 फरवरी को प्रातः 6:30 से शाम 4:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।