Jharkhand में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अगले माह अप्रैल माह में कई विभागों में रिक्त पदों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी करेगा। इनमें श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में आइटीआइ इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ति भी शामिल है। आयोग की डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी। जुलाई के पहले सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी कर्मचारी चयन आयोग ने संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है।
सभी परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित
इसी तरह, सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अब मई के अंतिम सप्ताह में होगी तथा जून के अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा। आयोग ने 4 मार्च को प्रतियोगिता परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया। इसके तहत उन प्रतियोगिता परीक्षाओं तथा परिणाम जारी होने की संभावित तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं, जिनका विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है। साथ ही आनेवाली रिक्तियों के लिए भी परीक्षाओं के आयोजन तथा परिणाम जारी होने की संभावित तिथियां तय कर दी गई हैं।
अगस्त में निकलेगा उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा का रिजल्ट
जारी कैलेंडर के अनुसार, झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम इस माह के तृतीय सप्ताह में घोषित हो सकता है। इसकी परीक्षा हो चुकी है। इसी तरह, उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण अप्रैल के तीसरे माह तथा लिखित परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी। अगस्त के तीसरे सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा।