Jharkhand में पॉलिटेक्निक पास स्टूडेंट्स के लिए रोजगार की बेहतर opportunity. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) में ऐसे विद्यार्थियों के लिए 24 से 26 फरवरी तक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके। यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल के सदस्य प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी कि कैंपस मेगा प्लेसमेंट में 400 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा।
Written test for interview होगा
24 और 25 फरवरी को सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड कंपनी द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए रिटेन और इंटरव्यू लिया जाएगा। इसमें पॉलिटेक्निक के वैसे स्टूडेंट, जो मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटालर्जी में 70 फ़ीसदी अंकों के साथ पास हैं, शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को जमुरिया और आसनसोल में पदस्थापित किया जाएगा।
26 फरवरी को सबरोज लिमिटेड द्वारा डिप्लोमा प्रशिक्षु ट्रेनी के लिए इंटरव्यू होगा। इसमें पॉलिटेक्निक के वैसे विद्यार्थी, जो मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक में 60 फ़ीसदी अंकों के साथ पास हैं, शामिल हो सकते हैं। सेलेक्टेड कैंडिडेट को अहमदाबाद के कारसनपुरा में पदस्थापित किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को बायोडाटा के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो, पहचान पत्र और कोरोला वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की कॉपी लानी होगी। यह सबके लिए अनिवार्य है।