Jharkhand के बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी। 583 एक्साइज यानी उत्पाद सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने शुरू कर दी है। 25 फरवरी से आवेदन का प्रोसेस शुरू हो चुका है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है। 26 मार्च की मध्यरात्रि तक आवेदन जमा होगा। प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान 29 मार्च की मध्य रात्रि तक किया जाना है। ध्यान रखें, इस नौकरी के लिए झारखंड राज्य के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से मैट्रिक/10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
2 से 4 अप्रैल तक आवेदन में संशोधन का मिलेगा मौका
जेएसएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए एक अप्रैल की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दो अप्रैल से लेकर चार अप्रैल की मध्यरात्रि तक आवेदन पत्र में संशोधन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा।
1 अगस्त 2021 के आधार पर होगी न्यूनतम और अधिकतम आयु की गणना
अभ्यर्थियों की न्यूनतम व अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2021 तय की गयी है। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है। झारखंड राज्य के एससी व एसटी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा।
तीन चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा व चिकित्सकीय जांच शामिल है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा तीन पत्रों की होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की संख्या के तीन गुणा अभ्यर्थियों का चयन चिकित्सकीय जांच के लिए होगा।