Rajasthan विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (RVVNL) ने टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1521 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में नियुक्ति होगी।
18 से 28 साल होनी चाहिए उम्र
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सेकेंडरी पास होना जरूरी है और संबंधित ट्रेड आईटीआई की डिग्री भी चाहिए। कैंडिडेट शैक्षणिक योग्यता संबंधी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
₹19200 का मिलेगा वेतनमान
राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट
www.energy.Rajasthan.gov.in / jvvnl, avvnl या jdvvnl पर जाकर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आवेदक आवेदन संबंधी मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन को डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान ₹19,200 तक हो सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क 12 सो रुपये और आरक्षण श्रेणी में आने वाले सभी उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क ₹1000 लगेगा।