Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:45 AM

EMPLOYMENT : झारखंड के 59 प्लस टू स्कूलों में होगी शिक्षकों की बहाली, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगी…

EMPLOYMENT : झारखंड के 59 प्लस टू स्कूलों में होगी शिक्षकों की बहाली, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगी…

Share this:

Jharkhand में शिक्षक बनने और अनिवार्य योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। राज्य के 59 प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली करने का शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है। प्लस टू के 12 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड शिक्षकों की बहाली की योजना है। गौरतलब है कि ये सभी स्कूल एकीकृत बिहार के समय के हैं और इनमें शिक्षकों के सैंक्शंड पोस्ट निर्धारित हैं।

सभी स्कूलों के शिक्षकों की जानकारी

जानकारी मिली है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन स्कूलों में स्वीकृत कार्यरत और रिक्त पदों का विस्तृत विवरण मांगा है। डीईओ से हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, कॉमर्स और मैथिली विषयों के शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। यह भी बताने को कहा गया है कि शिक्षकों में से सामान्य, एससी, एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कितने शिक्षक हैं।

510 प्लस टू स्कूलों को मिलेंगे प्राचार्य

दूसरी ओर यह भी जानकारी मिल रही है कि राज्य में 510 प्लस टू स्कूलों को भी पहली बार प्राचार्य मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इनके पद सृजन का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, लेकिन विभाग ने कुछ सवालों के साथ फाइल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को लौटा दी थी। उसका जवाब देते हुए फिर फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है। गौरतलब है कि राज्य में पहले कुल 510 प्लस टू स्कूल थे। इस बार 125 और स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 मई 11वीं में नामांकन होगा। यहां तीनों संकायों- साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई होगी। एक संकाय में 128 छात्रों का एडमिशन होगा। एक स्कूल में 11 शिक्षकों की जरूरत होगी।

Share this:

Latest Updates