Jharkhand (झारखंड) में बेरोजगारों के लिए बड़ी opportunity. राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में 727 ट्रेनिंग ऑफिसर यानी प्रशिक्षण अधिकारियों (अनुदेशकों) की नियुक्ति होगी। इनमें 701 नियमित तथा 26 बैकलॉग पद शामिल है। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 6 April को नियमित एवं बैकलाॅग पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम से होगी। दोनों श्रेणी के पदों के लिए एक ही परीक्षा ली जाएगी।
उम्मीदवार अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान 14 मई तक होगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 17 से 19 मई के बीच होगा।
क्वालिफिकेशन और परीक्षा शुल्क
इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के स्कूल-काॅलेजों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट रहेगी। आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क महज 100 रुपये रखा है। एससी-एसटी के लिए यह शुल्क 50 रुपये ही होगा, जबकि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से पूरी छूट मिलेगी।
इस तरह किया जाएगा चयन
प्रतियोगिता परीक्षा तीन पत्रों की होगी तथा तीनों में ऑबजेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों का होगा। प्रत्येक सही प्रश्न पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटे जाएंगे। पहले पत्र की परीक्षा भाषा एवं सामान्य ज्ञान की होगी जो सिर्फ अर्हक होगी। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। दूसरे पत्र की परीक्षा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की होगी। इसी तरह, तीसरे पत्र की परीक्षा तकनीकी ज्ञान की होगी। तकनीकी ज्ञान की परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा, जो विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग है। सभी पत्रों में प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची बनेगी।