Uttar Pradesh में इस समय विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। चुनाव के 5 चरण खत्म हो चुके हैं और दो चरण बाकी हैं। 10 मार्च को रिजल्ट आने के बाद नयी सरकार बन जाएगी। इस बीच बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी देने वाली बात यह है कि वहां 26 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल के पद शीघ्र भरे जाएंगे। मैट्रिक पास बेरोजगार चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPBPB जल्द ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2022 (UP Police Constable Notification 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बोर्ड ने अलग-अलग संस्थाओं से परीक्षा कराने के लिए टेंडर मांगे थे, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी। अब टेंडर भरने का समय समाप्त हो चुका है।
आवेदन के लिए शीघ्र जारी होगी तारीख
बोर्ड यूपी पुलिस कॉस्टेबल (UP Police Constable) की परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का चुनाव कर आवेदन करने के लिए समय और तारीख जारी करेगा। टेंडर भरने के लिए एंजेसी से अपेक्षा की गई कि वह सिविल सर्विस के चयन, स्टेट पीसीएस, जेईई या मेडिकल जैसी परीक्षाओं के लिए कार्य कर चुका हो। आवेदन शुरू होने की तारीख के लिए समय-समय पर UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in चेक करते रहें।
18 से 22 साल होनी चाहिए उम्र
26210 कांस्टेबल और फायरमैन के 172 पदों के लिए भर्ती होगी। सभी 18 से 22 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।