Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नौकरी नहीं मिल रही तो आइए, बनिए डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा,कमाइए लाखों में…

नौकरी नहीं मिल रही तो आइए, बनिए डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा,कमाइए लाखों में…

Share this:

If you are not getting a job then come, become a part of digital marketing, earn lakhs…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, business news, digital news, digital era : आज के हाई तकनीकी युग में सब कुछ ठीक-ठाक ही नहीं चलता है। सब ठीक-ठाक रहता तो बेरोजगारी की समस्या युवाओं को परेशान नहीं करती। हम देखते हैं कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद युवा नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन कई बार प्राइवेट सेक्टर में भी मन मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती है। इस कारण युवाओं को निऱाशा घेर लेती है। आप चाहे एक बेरोजगार युवा हों, ग्रहिणी हों या फिर उम्र के किसी भी पड़ाव में पहुंचे महिला या पुरुष हों, नौकरी नहीं मिलने का रोना रोने का वक्त अब नहीं है अगर आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कदम रखकर महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में कॅरियर

जो भी युवा घर पर रहकर आकर्षक सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं या जिन लोगों को बड़ी-बड़ी डिग्री और डिप्लोमा होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, एडवांस डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कॅरियर बना सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के लिए युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। युवा घर में बैठकर मोबाइल फोन से इस कोर्स को कर अपने शहर में नौकरी पा सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग करके अच्छे पैकेज वाली सैलरी उठा सकते हैं।

इस कौशल की खासियत

गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ मास्टर क्लास सेशन।

पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट एंड ग्रूमिंग सेशन।

100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस।

साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन।

100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस।

कम्प्लीमेंट्री कोर्स – सॉफ्ट स्किल्स।

स्पोकन इंग्लिश क्लासेज।

20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स।

8+ लाइव प्रोजेक्ट्स।

इंटर्नशिप का अवसर।

इंटरव्यू प्रिपरेशन।

घर बैठे करियर एडवांसमेंट

आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग के कई कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज कर सकते हैं। आप खुद को किसी भी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी आप कई अन्य कोर्स कर अपने कॅरियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

Share this: