राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड के साथ-साथ अब झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी (जेएसएसीएस) में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोसायटी में अनुबंध पर होने वाली नियुक्ति के लिए 15 मार्च तक झारखंड सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें विभिन्न विभागों में संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक आदि के कई पद शामिल हैं।
चिकित्सा पदाधिकारी की भी नियुक्ति होगी
इनके अलावा मानव संसाधन पदाधिकारी तथा जिलों में एआरटीसी केंद्रों के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। इनमें गुमला, पलामू, देवघर, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम और कोडरमा शामिल हैं। इनके अलावा ओएसटी सेंटरों के लिए तीन चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड में भी चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों सहित कई श्रेणी में कुल 1,141 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के जिन कार्यक्रमों के लिए नियुक्ति होगी उनमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान, नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम, आयुष मिशन आदि शामिल हैं। इसके तहत पहली बार बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों, आयुष चिकित्सकों आदि की भी नियुक्ति अनुबंध पर होगी।
इन पदों पर होनी है बहाली
जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उनमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के 323 पद, डेंटल सर्जन के 84 पद, डेंटल हाइजिनिस्ट के 66 पद, डेंटल असिस्टेंट के 160 पद, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 34, आप्थेलमिक असिस्टेंट के 75, ओटी टेक्नीशियन के 74, साइकोलाजिस्ट के 14, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 34, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के 18, हास्पिटल मैनेजर के सात, कोल्ड चेन मैनेजर के 10, ब्लाक एकाउंट मैनेजर के 18 पद आदि शामिल हैं। बड़ी संख्या में कंसलटेंट तथा पारा मेडिकल कर्मियों की भी अनुबंध पर नियुक्त होनी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत पहली बार आयुष क्षेत्र में पंचकर्म के जानकारों की भी नियुक्ति होगी। राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर होनेवाली इन सभी पदों पर नियुक्ति कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।