नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इंजीनियरिंग एग्जिकेटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 40 है। इन पदों पर आवेदन करने के की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2022 है।
इसमें सीएस/ आईटी के रिक्त पदों की संख्या 15 और माइनिंग के रिक्त पदों की कुल संख्या 25 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
संबंधित विषय में 65 प्रतिशत अंक जरूरी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 65 प्रतिशत (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए 55 प्रतिशत) अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट के द्वारा GATE 2021 एग्जाम अनिवार्य रूप से दिया होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन GATE 2021 के अंकों के आधार पर
इन पदों पर कैंडिडेट का चयन GATE 2021 के अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 1,40,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।