Rajasthan Public Service Commission यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 25 और 26 फरवरी को होने वाली प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने आरएएस-प्री 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया था। इस आदेश के बाद दोबारा रिजल्ट जारी होने के बाद ही मेन एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा।
फुल कमीशन की बैठक में हुआ निर्णय
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में 23 February को हुई फुल कमीशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। आरएएस प्री का रिजल्ट रद्द होने के बाद आरएएस अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। चर्चा के बाद आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई।
डबल बेंच ने पीटी रिजल्ट को कैंसिल करने के फैसले पर लगा रखी है रोक
बता दें कि हाई कोर्ट के आरएएस PT का Result कैंसिल करने के फैसले के खिलाफ आरपीएससी ने डबल बेंच में सुनवाई के लिए याचिका लगाई थी। सुनवाई के बाद डबल बेंच ने हाई कोर्ट में फैसले पर रोक लगा दी है। अब हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद ही तय होगा कि आगे क्या होने वाला है।
मुख्य परीक्षा स्थगित करने के लिए 10 फरवरी से सत्याग्रह कर रहे थे अभ्यर्थी
राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 फरवरी को आरएएस-PT 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया था। हाई कोर्ट ने पांच विवादित प्रश्नों की जांच के लिए कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद अब दोबारा रिजल्ट जारी करना होगा। जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच ने अंकित शर्मा सहित अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था। बता दें कि आरएएस की मुख्य परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 10 फरवरी से जयपुर में सत्याग्रह भी कर रहे थे।