Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:54 PM

Vacancy : झारखंड में 1,141 पदों पर होगी बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तिथि कब

Vacancy : झारखंड में 1,141 पदों पर होगी बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तिथि कब

Share this:

रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड में अनुबंध पर बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी। चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों सहित कई श्रेणी में कुल 1,141 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित है।

दंत और आयुष चिकित्सकों की होगी नियुक्ति

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के जिन कार्यक्रमों के लिए नियुक्ति होगी उनमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान, नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम, आयुष मिशन आदि शामिल हैं। इसके तहत पहली बार बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों, आयुष चिकित्सकों आदि की भी नियुक्ति अनुबंध पर होगी।
जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उनमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के 323 पद, डेंटल सर्जन के 84 पद, डेंटल हाइजिनिस्ट के 66 पद, डेंटल असिस्टेंट के 160 पद, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 34, आप्थेलमिक असिस्टेंट के 75, ओटी टेक्नीशियन के 74, साइकोलाजिस्ट के 14, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 34, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के 18, हास्पिटल मैनेजर के सात, कोल्ड चेन मैनेजर के 10, ब्लाक एकाउंट मैनेजर के 18 पद आदि शामिल हैं। बड़ी संख्या में कंसलटेंट तथा पारा मेडिकल कर्मियों की भी अनुबंध पर नियुक्त होनी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत पहली बार आयुष क्षेत्र में पंचकर्म के जानकारों की भी नियुक्ति होगी।

परीक्षा में पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न

राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर होनेवाली इन सभी पदों पर नियुक्ति कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इन पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन भरने की प्रक्रिया, पदों की संख्या, परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए एजेंसी आउटसोर्स की है।

Share this:

Latest Updates