Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 1:23 AM

EMPLOYMENT : APO के कई पदों पर योगी सरकार ने शुरू की बहाली प्रक्रिया, शानदार रुतबा और मोटी सैलरी, इस तारीख तक कर सकते हैं Apply…

EMPLOYMENT : APO के कई पदों पर योगी सरकार ने शुरू की बहाली प्रक्रिया, शानदार रुतबा और मोटी सैलरी, इस तारीख तक कर सकते हैं Apply…

Share this:

UPPSC APO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश की नयी योगी सरकार खाली पदों को भरने के प्रति गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए बेहतर अपॉर्चुनिटी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर यानी सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन भरने के लिए विधि स्नातक पास होना जरूरी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कर सकते हैं। प्रदेश में 44 एपीओ भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह 21 मई 2022 को समाप्त होगी। आयोग ने कहा कि वर्तमान में रिक्तियों की संख्या 44 है,जो परिस्थितियों और आवश्यकता के आधार पर बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। परीक्षा के विषय और पैटर्न की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

एज लिमिट :  परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए।  एक जुलाई 2022 तक 40 वर्ष की आयु पार नहीं करनी चाहिए। शारीरिक विकलांग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष तक है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट लागू होगी।

परीक्षा शुल्क :  अनारक्षित वर्ग (सामान्य), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये, पूर्व सेना कर्मियों के लिए 80 रुपये और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए भी 80 रुपये है। उत्तर प्रदेश के शारीरिक विकलांग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क के अलावा सभी उम्मीदवारों को प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। 

Share this:

Latest Updates