Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जेएससीए चुनाव : एसके बेहरा (अमिताभ के लोग) गुट के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

जेएससीए चुनाव : एसके बेहरा (अमिताभ के लोग) गुट के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Share this:

Ranchi news: 18 मई को होनेवाले जेएससीए चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन पूरा हो गया है। सोमवार को जहां अजय नाथ शाहदेव की ‘द टीम’ के सदस्यों ने नामांकन दाखिला किया. वहीं, मंगलवार को एसके बेहरा: अमिताभ के लोग , गुट के सदस्यों ने परचा दाखिल किया। इस गुट से जमशेदपुर के उद्योगपति एसके बेहरा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मंधाता सिंह और नंदू पटेल ने नामांकन किया है. सचिव पद के लिए जेएससीए के पिच क्यूरेटर एसबी सिंह ने नामांकन दाखिला किया है. इनके अलावा वर्तमान सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू दा) ने भी सचिव पद के लिए नामांकन किया है. कोषाध्यक्ष पद के लिए सौम्या सेन ने नामांकन किया है. वहीं, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए राजकुमार शर्मा इस गुट के उम्मीदवार होंगे. अजय नाथ शाहदेव गुट से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम सोमवार को ही अपना नामांकन कर चुके हैं।

टीम एसके बेहरा ( अमिताभ के लोग) जिन्होंने नामांकन किया

अध्यक्ष : एसके बेहरा

उपाध्यक्ष : नंदू पटेल/मंधाता सिंह

सचिव : एसबी सिंह

सह सचिव : राजकुमार शर्मा

कोषाध्यक्ष : सौम्या सेन

कमेटी मेंबर : श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरबारी हेंब्रम और मो उज्जैर

जिला कमेटी मेंबर : आलोक कुमार रॉय, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, प्रवीर कुमार सिंह

स्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : शुभम कुमार

Share this:

Latest Updates