Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जेएससीए चुनाव : बिछ गई शतरंज की बिसात, दोनों टीमों ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

जेएससीए चुनाव : बिछ गई शतरंज की बिसात, दोनों टीमों ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

Share this:

Ranchi news: आगामी 18 मई को इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में होने वाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव के लिए अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।  दोनों गुट क्रमशः एसके बेहरा (अमिताभ के लोग) और द टीम (अजय नाथ शाहदेव) की सूची तय हो गई है। नामांकन वापसी के दिन आज सचिव पद से देवाशीष‌ चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष पद से मांधाता सिंह, संयुक्त सचिव पद से शाहिद आरफी तथा कमेटी मेंबर पद से शैलेंद्र कुमार और मुकेश कुमार झा ने अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद सभी महत्वपूर्ण पदों पर सीधा मुकाबला है। कुल 15 पदों के लिए अब 30 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसके लिए 18 म ई को चुनाव होगा ।

सभी उम्मीदवार अब सीधे  मतदाताओं के संपर्क में हैं। वे सभी मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मत देने का अनुरोध कर रहे हैं। इस बार दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव तिवारी एवं शहबाज नदीम के मैदान में उतरने से क्रिकेटर वोटर असमंजस की स्थिति में है। दोनों गुट स्वर्गीय अमिताभ चौधरी से अपना नजदीकी होने का दावा कर रहे हैं और उसे मत में बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

टीम एसके बेहरा: अमिताभ के लोग

अध्यक्ष : एसके बेहरा

उपाध्यक्ष : नंदू पटेल

सचिव : एसबी सिंह

संयुक्त सचिव — राज कुमार शर्मा

कोषाध्यक्ष : सौम्या सेन

कमेटी मेंबर : श्रवण जजोडिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरुवारी हेंब्रम, मो. अजार

जिला कमेटी : प्रवीर कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, आलोक कुमार राय

स्कूल कमेटी : शुभम कुमार

टीम अजय नाथ शाहदेव

अध्यक्ष : अजय नाथ शाहदेव

उपाध्यक्ष : संजय पांडे

सचिव : सौरव तिवारी

संयुक्त सचिव :  शहबाज नदीम

कोषाध्यक्ष :  अमिताभ घोष

कमेटी मेंबर : संजय जैन, रमेश कुमार, परवेज खान, रत्नेश कुमार सिंह, मिहिर टोपनो।

जिला कमेटी मेंबर: वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार विश्वास।

स्कूल एवं क्लब रिप्रेजेंटेटिव:  उमा महेश्वर राव देवव्रत दास

Share this:

Latest Updates