Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जानिए! जेएससीए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा को, क्रिकेट से इनका याराना बहुत है पुराना

जानिए! जेएससीए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा को, क्रिकेट से इनका याराना बहुत है पुराना

Share this:

Ranchi news: टीम अमिताभ चौधरी की ओर से जेएससीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारे गए उम्मीदवार एसके बेहरा का क्रिकेट से बहुत गहरा और पुराना नाता रहा है। यानी हम यह कहें कि क्रिकेट से इनका याराना बहुत है पुराना तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह पर्दे के पीछे रहकर यानी प्रचार प्रसार से दूर रहकर भी क्रिकेट की सेवा करते रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि जमशेदपुर का हर वह व्यक्ति जो क्रिकेट से संबंध रखता है, वह एसके बेहरा को भलीभांति जानता है। क्रिकेट के लिए उन्होंने जमशेदपुर में कई काम भी किए हैं।

 बोर्ड का ट्रस्टी के सदस्य भी रह चुके हैं बेहरा

आपको बता दें कि जमशेदपुर स्थित निर्मल महतो ग्राउंड का निर्माण एसके बेहरा ने ही अपने खर्चे पर करवाया था। इस मैदान में क्रिकेटरों की सुविधा के लिए ड्रेसिंग रूम और अन्य उपकरण भी उन्होंने ही मुहैया कराए थे। आज इस मैदान में जमशेदपुर के क्रिकेट लीग मैचों का सफलता से आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन यहां सैकड़ों क्रिकेटर अभ्यास भी करते हैं। इस मैदान का जमशेदपुर के क्रिकेटर आज लाभ उठा रहे हैं। एसके बेहरा इसके पूर्व झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बोर्ड आफ ट्रस्टी के सदस्य रह चुके हैं। समय-समय पर वह क्रिकेट की कई कमेटी में भी अपना योगदान दे चुके हैं। एसके बेहरा को एक सफल उद्योगपति भी माना जाता है। वह समय-समय पर क्रिकेट क्लबों और क्रिकेटरों की भी सहायता करते रहते हैं। संयुक्त बिहार वाले क्रिकेट संघ में एसके बोहरा बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्व अरुण नारायण सिंह, स्व  डॉ. टीजे मुखर्जी के साथ कमेटी में भी रह चुके हैं।

Share this:

Latest Updates