– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Kolkata STF Action : जामताड़ा में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, दो महिलाएं पकड़ाईं, हथियार बनाने के कई सामान बरामद

IMG 20221016 081619

Share this:

Jamtada, Kolkata news :  कोलकाता एसटीएफ ने जामताड़ा के मिहिजाम थाने की पुलिस के साथ शहरडाल पंचायत के डोमपाड़ा में रहने वाले शाहजहां खां के घर छापेमारी की। पुलिस तब हतप्रभ रह गई जब इस दो मंजिले मकान में तहखाना मिला, जहां मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने यहां से आरोपित लालटू की पत्नी सबीना खातून और एक महिला हसीना खातून को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसटीएफ उपायुक्त वी सोलेमन नेशा कुमार ने बताया कि यहां से सात अर्धनिर्मित पिस्टल, बंदूक, कारबाइन की मैगजीन, पिस्टल की बट बरामद हुई हैं। इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली लेथ मशीन, ड्रिल व मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन और इससे जुड़ी अन्य सामग्री और कच्चा माल बरामद हुआ है। 

इम्तियाज की निशानदेही पर हुआ भंडाफोड़

इस मामले में मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने बताया कि शनिवार सुबह इसी परिसर में स्थित खपरैल के कमरे में भी तलाशी ली गई। वहां से तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, लेथ मशीन बरामद हुईं। इस मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है और मिहिजाम थाना में केस हुआ है। दरअसल, पूर्व में कोलकाता से पुलिस ने हथियार तस्कर मोहम्मद इम्तियाज को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर डोमपाड़ा में छापेमारी की गई। सूत्र बताते हैं कि आरोपित राजू अंसारी धनबाद तथा चित्तरंजन रेलवे स्टेशन इलाके में अपराधियों को हथियार की आपूर्ति करता था। इस मामले में राजू अंसारी, शाहजहां खान, सरफराज उर्फ लालटू, सबीना खातून, रियाज अंसारी, हसीना खातून, इम्तियाज उर्फ अबू, अबू का बेटा, डबलू, सोना व अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates