Latest Hindi News: बाल-बाल बचे एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी, शरारती तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किया पथराव

Latest National news : एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर ट्रेन से यात्रा करने के दौरान हमला करने का प्रयास किया गया। गौरतलब है कि सोमवार की शाम जब असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे तो उनकी ट्रेन की बोगी पर पत्थरबाजी की गई। बता दें कि वह सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थे। जिस बोगी में वे बैठे थे उसी बोगी की कांच पर पत्थर लगा। इससे शीशा टूट गया। हालांकि ओवैसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी । ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि कई अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर कांच तोड़ दिया। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। भाजपा और उनकी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।