Bollywood की अभिनेत्रियों में आज श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने कम समय में जो मुकाम बनाया है, वह वाकई फैंस को आकर्षित करता है। उनकी स्टाइल, उनकी एक्टिंग,उनके अलग-अलग अंदाज के फोटोशूट्स सब कुछ उन्हें पसंद करने वालों को बांध कर रखता है। आज यानी 6 मार्च को वह 25 साल की हो गई हैं। उनकी पापुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह एक फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगती है।
2018 में ‘धड़क’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में रखा था कदम
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म प्रड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की संतान होने के बावजूद जाह्नवी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है अपनी पहले ही परफॉरमेंस से जाह्नवी हर किसी के दिल में जा बसीं। यही वजह है कि कम समय में जाह्नवी आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। जाह्नवी की पहली ही फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) हिट हो गई थी, इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। फिल्में ही नहीं, बल्कि उनकी संपत्ति में भी खूब इजाफा देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
जन्म और पढ़ाई
जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था। जाह्नवी कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है, जो बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता है। जाह्नवी की मां बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी है। जाह्नवी की एक सगी बहन ख़ुशी कपूर और स्टेप सिस्टर अंशुला और भाई अर्जुन कपूर है। जाह्नवी कपूर ने अपनी पूरी पढ़ाई धीरू-भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स ली स्ट्रासबर्ज थियेटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, कैलिफोर्निया से पूरा किया। जान्हवी ने फिल्म धड़क से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी, जिसके बाद जान्हवी अपनी दूसरी फिल्म गुंजन सक्सेना में एक कारगिल गर्ल का रोल निभाते हुये नज़र आईं। जाह्नवी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘रूही’ है।