Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 12:54 PM

CINEMA MOTION : कैटरीना और अंकिता के बाद जल्द दुल्हन बनने की तैयारी में Mouni Roy

CINEMA MOTION : कैटरीना और अंकिता के बाद जल्द दुल्हन बनने की तैयारी में Mouni Roy

Share this:

विक्की कौशल-कटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बाद अब एक और नामी एक्ट्रेस दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं। खबरों की मानें तो छोट पर्दे पर ‘नागिन’ यानी अभिनेत्री मौनी रॉय अब से ठीक 15 दिन बाद 27 जनवरी अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी करने वाली हैं। खबर के मुताबिक शादी की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, सब कुछ फाइनल हो चुका है अब बस शहनाई बजने की देर है। आप गोवा में होगी शादी मौनी की शादी को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही थीं।  एक्ट्रेस की कज़िन विद्युत रॉयसरकर ने एक इंटरव्यू में ये बताया था मौनी साल 2022 में शादी करेंगी।  बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस दुबई में शादी करेंगी, जहां उनके होने वाले पति सूरज रहते हैं, लेकिन नयी जानकारी के मुताबिक, प्लान में बदलाव आ गया है। अब एक्ट्रेस की शादी गोवा में होगी। गोवा में फाइव स्टार रिजॉर्ट बुक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौनी की शादी के लिए गोवा में एक फाइव स्टार रिजॉर्ट बुक किया गया और मेहमानों को भी न्यौता भेजना शुरू हो गया है. शादी में शामिल होने वाले सारे गेस्ट को अपना वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट साथ में लेकर आना होगा। शादी रात की बजाय दिन में की जाएगी। शादी के बाद 28 जनवरी को डांस पार्टी का आयोजन किया गया है जहां दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाएंगे। बात करें मेहमानों की तो मौनी और सूरज की शादी में फिल्ममेकर करण जौहर, एकता कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया शामिल हो सकते हैं।

Share this:

Latest Updates