Famous singer Sunidhi Chauhan has married twice, the first at the age of 18 to a Muslim man 14 years older than her and the second Entertainment news, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, singer Sunidhi Chauhan: अपनी खनकती आवाजों के लिए जाने जाने वाली भारत की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान अपने निजी जीवन को लेकर भी खासा चर्चा में रहती हैं। उनके निजी जीवन में झांके तो पता चलता है कि उनका जीवन कितना संघर्षमय रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनिधि चौहान ने दो शादियां की हैं। दोनों बार उन्होंने अपने से 14 साल बड़े शख्स से शादी रचाई। 1983 में दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान ने महज 18 वर्ष की उम्र में ही अपने से 14 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी कर ली।
बॉबी खान थे सुनिधि चौहान के पहले पति
सुनिधि चौहान के पहले पति बॉबी खान थे। बॉबी मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर अहमद खान के भाई और खुद भी कोरियोग्राफर हैं। सुनिधि चौहान और बॉबी खान की नजदीकियां सॉन्ग ‘पहला नशा’ के सेट पर बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। जब सुनिधि चौहान ने अपने घर वालों को बॉबी खान से शादी करने की बात बताई तो घरवाले उन पर खासा नाराज हो गए। वे किसी भी हालत में इस शादी के पक्ष में नहीं थे। क्योंकि बॉबी खान सुनिधि से उम्र में 14 साल बड़े थे और उनका धर्म भी अलग था। लेकिन सुनिधि ने इन बातों की परवाह किए बिना घरवालों से बगावत कर बॉबी खान से 2002 शादी कर ली। लेकिन यह शादी बहुत दिनों तक नहीं टिक सकी। मोहन एक साल में ही दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए। फाइनली 2003 में दोनों के बीच तलाक हो गया।
बुरे दौर में अनु कपूर व उनकी पत्नी ने अपने घर में रखा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब बॉबी से सुनिधि का रिश्ता टूटा, तब उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था। ऐसे में अन्नू कपूर और उनकी पत्नी ने उन्हें सहारा दिया और अपने घर में रहने की जगह दी। इसके बाद धीरे-धीरे पर उनका जीवन पटरी पर लौटा। तलाक होने के बाद लगभग 10 साल तक सुनिधि ने अपने करियर पर फोकस किया। इस बीच वह अपने पुराने मित्र और संगीतकार हितेश सोनिक को अपना दिल दे बैठीं। इसके बाद उन्होंने हितेश से 2012 में दूसरी शादी रचाई। शादी के 6 साल बाद उन्हें दो हजार अट्ठारह में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
दूसरे पति के साथ भी रहती है अनबन
बेटे के जन्म के बाद से सुनिधि और हितेश के रिश्ते में भी दरार की ख़बरें आने लगी थी। इसकी पुष्टि खुद सुनिधि चौहान ने पिछले वर्ष की थी। उन्होंने माना था कि हितेश और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन अभी दोनों के बीच फिर से रिश्ते सामान्य हो गए हैं।