– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

महिला SDM ने BJP के पूर्व विधायक को दिखाया तेवर, ‘अगर मुझे नौकरी से हटा सकता है तो हटाकर देख…’

Screenshot 20220716 104643 Chrome

Share this:

Madhya Pradesh News : किसी IAS अधिकारी की ईमानदारी और अपने अधिकारों की समझ ही उसकी ताकत है। ऐसा मध्यप्रदेश की एक SDM निधि सिंह ने साबित करके दिखाया है। यहां उज्जैन शहर की बड़नगर तहसील में पानी निकासी को लेकर BJP के पूर्व MLA शांतिलाल धबाई और SDM निधि सिंह के बीच में जमकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि SDM ने दो बार के पूर्व बीजेपी विधायक शांतिलाल धबाई से कहा- मुझे नौकरी से निकलवा देना, चल हट। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में मेन चौराहे पर पुलिया पर पानी जमा हो गया था और यह पानी लोगों के घरों में घुस रहा था। SDM निधि सिंह को इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद वे दल-बल के साथ पहुंचीं और जेसीबी की सहायता से पानी निकासी करवा रही थीं।

पूर्व विधायक जी ने दिया यह फरमान

काम चल ही रहा था कि इसी दौरान पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई वहां पर पहुंचे और कहा कि पानी की निकासी दूसरी जगह से पाइप डालकर करो। एसडीएम निधि सिंह से वे अभद्रता पूर्वक बात करने लगे। इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्‍होंने पूर्व को जमकर लताड़ा। एसडीएम ने कहा- तू मुझे काम मत सिखा और यहां से दफा हो जा। अगर मुझे नौकरी से हटा सकता है तो हटाकर देख।

SDM ने कलेक्टर से बात करने को कहा

इस दौरान निधि सिंह ने पूर्व विधायक से वहीं कलेक्टर से बात करने को भी कहा।  इस पर भी पूर्व विधायक नहीं माने और बहस करते रहे। विवाद बढ़ता देखकर वहां मौजूद समर्थक पूर्व विधायक को जबर्दस्‍ती वहां से ले गए वरना मामला और बढ़ सकता था। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर से और सीएम से की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates