– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की गोविंद भोग चावल पर उत्पाद शुल्क में राहत की मांग की

IMG 20221104 060241

Share this:

Kolkata West Bengal news : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (chief minister Mamta banarjee) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm Narendra Modi)  को पत्र लिख कर बंगाल में उगाई जाने वाली विशेष चावल की किस्म ”गोविंदभोग” पर लगने वाले 20 फीसदी उत्पाद शुल्क में छूट देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है, “उत्पाद शुल्क में छूट के अभाव में इस विशेष किस्म के चावल का उत्पादन (rice production) करने वाले किसानों (farmers) और निर्यात को नुकसान होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गोविंद भोग चावल की किस्म कुछ यूरोपीय और पश्चिम एशियाई देशों जैसे यूएई, कतर, कुवैत में बेहद लोकप्रिय है। उनके अनुसार, विभिन्न धार्मिक मौकों के लिए भी गोविंदभोग चावल (Govind bhog rice) का उपयोग किया जाता है।

बंगाल इस चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है

पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार भी विदेशों में इसकी लोकप्रियता के लिए किसानों को इस किस्म के चावल का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करती है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केन्द्र ने हाल ही में बासमती चावल पर उत्पाद शुल्क में छूट दी है और इसी आधार पर गोविंदभोग किस्म पर भी इसी तरह की राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि चूंकि गोविंदभोग किस्म की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक है, इसलिए किसानों को किस्म के सुचारु उत्पादन के साथ जारी रखने के लिए उत्पाद शुल्क में राहत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि चावल की इस विशेष किस्म को 2017 में भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग से भी सम्मानित किया गया था।

गोविंद भोग चावल में मक्खन जैसा स्वाद

गोविंदभोग चावल का एक पतला और छोटा चावल की प्रजाति है, जो सफेद, सुगंधित और चिपचिपा होता है। इसमें इसका मक्खन जैसा स्वाद होता है। इसकी खेती ज्यादातर पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में की जाती है। जिन प्रमुख जिलों में चावल की इस विशेष किस्म की खेती की जाती है उनमें पूर्व बर्दवान, हुगली, नदिया और बीरभूम शामिल हैं। चावल की इस किस्म की खेती बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी की जाती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates