Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ममता निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ममता निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

Share this:

Dhanbad news: खेलो इंडिया युथ गेम्स के सातवें संस्करण के दौरान आगामी 11 मई से गया स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकाश संसथान (बिपार्ड) में आयोजित होने वाली स्वदेशी मार्शल आर्ट थांग-ता की प्रतियोगिता के तकनिकी सञ्चालन हेतु गठित 25 सदस्यीय निर्णायक मंडली में झारखण्ड की ममता पांडे को भी शामिल किया गया है। थांग-ता फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय अधिकृत निर्णायक श्रीमती पांडे गत कई वर्षों से मार्शल आर्ट में अभ्यासरत है और अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी है। वर्त्तमान में ये मोंटफोर्ट अकादमी, धनबाद में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है। श्रीमती पांडे के इस मनोनयन पर झारखण्ड थांग-ता संघ के संरक्षक सह दून पब्लिक स्कूल, धनबाद के उप निदेशक सुनील कुमार, अध्यक्ष रंजीत केशरी, सचिव मनोज शर्मा तथा कोषाध्यक्ष अनिल तुलस्यान के अलावा थांग-ता संघ के अन्य पदाधिकारी पवन बरनवाल, कृष्णा कुमार साव आदि ने बधाई दी है।

Share this:

Latest Updates