MARKET UPDATE : जिंसों में मिलाजुला रुख

Sunday Market Review: विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के प्रभाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेल समेत सभी जिंसों के भाव में मिलाजुला रुख रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 65 रिंगिट गिरकर सप्ताहांत पर 3803 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 0.84 सेंट की बढ़त लेकर 64.08 सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गया।
बीते सप्ताह सरसों तेल 366 रुपये, सूरजमुखी तेल 147 रुपये और वनस्पति तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि मूंगफली तेल 73 रुपये, सोया रिफाइंड 220 रुपये और पाम ऑयल के भाव में 293 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। सप्ताहांत पर सरसों तेल 17215 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19707 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18681 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15237 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 10696 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 13333 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।