– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मारुति ने अर्टिगा का नया वर्जन किया लॉन्च, कीमत 8.35 से 12.79 लाख रुपये तक

IMG 20220417 025127

Share this:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने मॉडल अर्टिगा का नया वर्जन लॉन्च किया है। मारुति ने अर्टिगा 2022 को कई सुधारों के साथ बाजार में उतार दिया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

दोनों वर्जन में माइलेज बेजोड़ 

मारुति अर्टिगा के इस नए संस्करण में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है। कंपनी ने नई अर्टिगा के सीएनजी संस्करण को भी बाजार में उतारा है। मारुति के इस वाहन में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है। कंपनी यह मॉडल पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। मारुति का दावा है कि इस गाड़ी का माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 26.11 किलो मीटर प्रति लीटर (सीएनजी) है।

कई खूबियों से लैस है नया वर्जन

इधर, एमएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) हिसाशी ताकेउची ने जारी बयान में कहा कि नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा में आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है। इसमें कई खूबियां, नया इंजन और पूरी तरह से नया ट्रांसमिशन है। उन्होंने कहा कि भारतीय वाहन क्षेत्र में दस साल पहले जब अर्टिगा उतारी थी तो वह भी महत्वपूर्ण पल था। ताकेउची ने कहा इसने एक नया खंड तैयार किया था, जो 4.7 फीसदी की सालाना चक्रीय वृद्धि दर से बढ़ रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates