होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bollywood : विवादों से नहीं मिल रही इस चर्चित फिल्म को मुक्ति, निर्माताओं को कट्टरपंथियों की धमकी

IMG 20240614 WA0011

Share this:

Mumbai news, new film hamare Barah : अन्नू कपूर स्टारर फिल्म हमारे बारह’ को विवादों से मुक्ति मिलने की स्थिति नहीं दिख रही है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसका ट्रेलर भी हटाया जा चुका है। फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसकी रिलीज को रोके जाने की मांग हो रही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच से अन्नू कपूर की इस फिल्म को राहत नहीं मिली है।

ये भी पढ़े: सचिन और पाकिस्तानी महिला सीमा की प्रेम कहानी में आया नया टर्न, अब महिला का पति

फिल्म की स्क्रीनिंग का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा मामले के निपटारे तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। साथ ही हाई कोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा है कि याचिका को तेजी से निपटाया जाए। याचिकाकर्ता का कहना था कि बाम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका मे CBFC खुद पक्षकार है और उसकी ही कमेटी फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है? याचिकाकर्ता का कहना था कि CBFC इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी। CBFC की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था। जिसको हटा लिया गया था और उसके बाद हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी। याचिकाकर्ता द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई याचिका मे कहा गया था कि यह फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाला है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई गई है।

किसी को जान से मारने की धमकी न दें

याद दिला दें कि फिल्म का टीजर जारी होने के बाद अन्नू कपूर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर मचे विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी। अन्नू कपूर ने अपने वीडियो में दावा किया था कि ये फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। वीडियो में अभिनेता ने कहा था- ‘ये फिल्म सिर्फ महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों की वकालत करती है। आप सभी पहले फिल्म देखें और इसके बाद ही कोई धारणा बनाएं या अपना फैसला दें। सबको अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन इस तरह किसी को गाली नहीं देनी चाहिए। किसी को जान से मारने की धमकी न दें। हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates