Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 2:23 PM

ऐश्वर्या के चेहरे से फैट गायब, विदेश से आराध्या संग लौटी ऐश्वर्या का नया लुक देख क्रेजी हुए फैन्स

ऐश्वर्या के चेहरे से फैट गायब, विदेश से आराध्या संग लौटी ऐश्वर्या का नया लुक देख क्रेजी हुए फैन्स

Share this:

Bollywood news : अमिताभ बच्चन के परिवार में क्या सब ठीक चल रहा है। ऊहापोह कायम है ऐश और अभिषेक के रिश्ते को लेकर। माना जा रहा है कि धुंआ है तो आग कहीं न कहीं जरूर लगी है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें सुर्खियो में है। इस बीच ऐश्वर्या, जो कि विदेश में थीं, लौटकर भारत आ चुकी है। वायरल तस्वीरों में विश्व सुंदरी के चेहरे से फैट गायब दिख रहा है, जिसे देख फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं। क्या उन्होंने अपने फेस से फैट कट करने के लिए सर्जरी करवाई है। क्योंकि रातोंरात ऐसा कोई जादू तो नहीं हो सकता, फैंस के जेहन में कई सवाल उमड़ घुमड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े:बांग्लादेश में वाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक को भी झटका

अंबानी परिवार की शादी से सीधे विदेश

ऐश्वर्या हाल ही में सम्पन्न अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने के बाद अपनी बेटी आराध्या के साथ विदेश पहुंच गई थीं, चर्चा कुछ ऐसी ही है। अब दोनों मां-बेटी भारत लौट आई हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन का फिजिक खासकर चेहरा काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है। एक्ट्रेस पहले से काफी फिट नजर आ रही हैं। 

मीडिया रिपोर्ट में गड़बड़झाला, ऐश्वर्या कह रहीं-सब ठीक 

बहरहाल, बच्चन परिवार में अनबन की खबरें भी काफी आ रहीं हैं। हर जगह ऐश्वर्या और आराध्या एक साथ नजर आ रहीं हैं। एयरपोर्ट पर भी दोनों ही देखी गईं। अब बिना अभिषेक के मान-बेटी को देखकर लोगों के मन में सवाल तो उठेंगे ही। हालांकि, अनबन और तलाक से जुड़ी खबरों का ऐश्वर्या बस दो शब्दों में जवाब देती हैं, सब ठीक है। इधर,  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक  अलग-अलगघर में रह रहे हैं। अब सच्चाई क्या है, जल्द ही सामने आ जाएगा।

Share this:

Latest Updates