– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लाउडस्पीकर विवाद में कूदे मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक, जानिए किस तरह मोदी सरकार पर बोला करारा हमला

Screenshot 20220509 072851 Chrome

Share this:

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक अकसर केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा जिन सवालों का कोई मतलब नहीं है, केवल उनपर बहस हो रही है। देश विनाश की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं हिंदू और मुसलमान दोनों से अपील करता हूं कि जो लोग चालीसा के नाम पर आपको लड़ा रहे हैं। उनकी बातें मत सुनो। लड़ाई छोड़कर इकट्ठा रहो औऱ अपनी रोजी-रोजगार के लिए लड़ना सीखो।  वह 8 को मुजफ्फर नगर पहुंचे थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 

डर है कि किसानों को कहीं दोबारा मैदान में ना उतरना पड़े

मलिक ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। डर है कि कहीं किसानों को दोबारा मैदान में न उतरना पड़े। सरकार ने किसानों से एमएसपी का वादा किया था लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।’ उन्होने कहा, आज सवाल महंगाई और बेरोजगारी पर होने चाहिए लेकिन लोगों को यह ध्यान नहीं रहा। पेट्रोल और डीजल का हाल कोई नहीं पूछ रहा।टैक्स के बारे में कोई बात नहीं कर रहा।

कश्मीर में घोटाले को लेकर लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने कश्मीर में घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे और इसमें संघ के नेता का भी नाम था। उन्होंने कहा कि जब वह रिटायर हो जाएंगे तो कई और खुलासे करेंगे। उन्होंने एक  बार कहा था कि कश्मीर में उनके पास दो फाइलें आई थीं। इसमें से एक अंबानी की थी और दूसरी आरएसएस के एक बड़े नेता की। उन्होंने उन दोनों डीलों को रद्द कर दिया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates