Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मोतिहारी में गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से 22 हजार से अधिक की लूट

मोतिहारी में गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से 22 हजार से अधिक की लूट

Share this:

Sugauli, motihari news : सुगौली-बेतिया मुख्य मार्ग के फुलवरिया के समीप नायका टोला गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर एक फाइनेंस कर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल फाइनेंस कमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है। 

घायल की पहचान सोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई 

घायल की पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के योगपर्टी थाना क्षेत्र के सेरवा लाल टोला गांव निवासी विपिन मिश्रा के पुत्र सोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि अपने ब्रांच स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड  चिरैया से दोपहर एक बजे अपने घर को जाने के क्रम में छपवा से बेतिया जा रहा था। फुलवरिया में एक किमी के बाद नयका टोला लगभग दो बजे के आसपास पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर तीन सवार और एक बाइक पर एक आदमी मेरे आगे से आकर रोकते हुए फायरिंग की।

अपराधियों ने पहन रखा था मास्क 

 उसके बाद दूसरी फायरिंग पर मेरे जांघ में (दाहिने पैर) होते हुए निकल गया। मेरे कंधे पर एक बैग, जो हल्का आसमानी कलर का था। इसमें सोने का एक हनुमानी और पर्स में बाइस हजार पांच सौ रुपए थे और आवश्यक कागजात भी। वह सभी लेकर फरार हो गए। बाद में मेरा पल्सर बाइक BR22 AM8230 भी लेकर फरार हो गये। सभी के चेहरे पर मास्क थे। उसी क्रम में एक अपराधी का मास्क गिर गया।  घायल फाइनेंस कर्मी में उसका नाम रोहित कुमार गुप्ता बताया है, जो हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला गया है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this:

Latest Updates