Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

MUMBAI : Lock Upp में अभीनेत्री कंगना रनौत से भिड़ीं महिला पहलवान बबिता फोगाट, कहा- मुझसे दूर रहो, नहीं तो…

MUMBAI : Lock Upp में अभीनेत्री कंगना रनौत से भिड़ीं महिला पहलवान बबिता फोगाट, कहा- मुझसे दूर रहो, नहीं तो…

Share this:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नए शो के साथ दस्तक देने जा रही हैं। उनके शो लॉकअप की चर्चा इस समय हर तरफ सुनने को मिल रही है। शो के प्रोमोज से तो ऐसा लग रहा है कि कंट्रोवर्सी के घेरे में रहने वाली कंगना रनौत एक धमाकेदार शो के साथ छोटे पर्दे की दुनिया में उतर रही हैं। पब्लिक से उन्हें एन्थुजियास्टिक रिस्पॉन्स फिलहाल मिल रहा है। शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें कंगना और शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट के बीच गरमाहट भरी बहसबाजी देखने को मिल रही है।

कंगना के प्रश्न पर बबिता की प्रतिक्रिया

शो का नया प्रोमो वीडियो अब सामने आ चुका है। इसमें कंगना रनौत और बबिता के बीच जुबानी जंग देखा जा रहा है। शो की शुरुआत फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन प्रोमो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो कितना विवादित होगा। प्रोमो में कंगना शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट से पूछती हैं कि- कुश्ती के अखाड़े में दिमाग का सदउपयोग कर के उन्होंने बहुत सारे मेडल्स जीते, लेकिन राजनीति के अखाड़े में उन्होंने दिमाग का सही उपयोग नहीं किया।

धोबी पछाड़ लगाने में देर नहीं लगाऊंगी

कंगना का ये सवाल सुनकर बबिता थोड़ा भड़क गईं। उन्होंने अपने अंदाज में होस्ट कंगना को समझाने की कोशिश की कि उनसे भिड़ना कंगना के लिए कितना मुश्किल भरा हो सकता है। बबिता ने कहा- जो आरोप आपने मुझपर लगाए हैं, वह सरासर गलत और बेबुनियाद हैं। थोड़ा सा दूर रहिए मुझसे। नहीं तो धोबी पछाड़ लगाने में देर नहीं लगाऊंगी। बबिता के मुंह से ये जवाब सुनकर कंगना भी थोड़ी उखड़ी नजर आ रही हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये बहस आखिर क्या मोड़ लेती है।

पूनम पांडे भी शो का हिस्सा बनी

अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। एकता कपूर के आल्ट बालाजी और मैक्सप्लेयर में रात 10 बजे से कंगना का नया-नवेला शो लॉक अप शुरू होने जा रहा है। शो में अब तक जो कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं उसमें मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, पूनम पांडे, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा का नाम शामिल है। शो में नामी कंटेस्टेंट्स शिरकत कर रहे हैं ऐसे में इसकी टीआरपी कितनी रहती है, इसपर भी सभी की नज़रें होंगी।

Share this:

Latest Updates