– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नापाक पाक की हरकत : भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

IMG 20220508 055927

Share this:

जम्मू जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए देखा। सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर गोलीबारी की। इसके कुछ ही पलों के बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर भाग खड़ा हुआ।

रंग – बिरंगी रोशनी से मैच था पाकिस्तानी ड्रोन

आपको बता दें कि जम्मू के अरनिया में शनिवार देर शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप सतर्क बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा के ऊपर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते हुए एक पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। रंग-बिरंगी रोशनी से लैस ड्रोन जैसे ही भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ तो बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया। इस घटना के तुरंत बाद बीएसएफ ने सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कऱ दिया।

बार-बार पाकिस्तान कर रहा ऐसी हरकत

ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन का इस्तेमाल भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियार या फिर नशीले पदार्थों की घुसपैठ के लिए किया गया हो। दो जुलाई 2021 को सीमावर्ती अरनिया सेक्टर के जबोवाल में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था जो बीएसएफ की गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया था। इससे पहले 27 जून 2021 को पाकिस्तान ने जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला भी किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates