Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:50 PM

West Bengal : बशीरहाट चिमनी हादसे में 04 मजदूरों की मौत, 03 की हालत गम्भीर

West Bengal : बशीरहाट चिमनी हादसे में 04 मजदूरों की मौत, 03 की हालत गम्भीर

Share this:

04 laborers died in Basirhat chimney accident, condition of 03 critical, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं। घटना बुधवार रात बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट भट्टे को दोबारा शुरू किए जाने के दौरान हुई। बशीरहाट के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 04 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है और 03 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मृतकों में फैजाबाद निवासी भी शामिल 

मृतक मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार तथा स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गयी है। हादसे के शिकार चौथे व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक हादसे में बुरी तरह घायल दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि दो शव मलबे से निकाले गये। सभी मृतक ईंट भट्टा मजदूर थे। हादसे में घायल दो मजदूरों का बशीरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गम्भीर है, जिसे कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। चिमनी ढहने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जायेगी।

Share this:

Latest Updates