Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 5:44 PM

दिल्ली पुलिस में 1,692 हेड कांस्टेबल की होगी बहाली, आप भी आजमा सकते हैं अपनी किस्मत 

दिल्ली पुलिस में 1,692 हेड कांस्टेबल की होगी बहाली, आप भी आजमा सकते हैं अपनी किस्मत 

Share this:

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जायेंगे

National news, National update, new delhi news, 1,692 head constables will be reinstated in Delhi Police, rojgar samachar : दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जायेंगे। बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं और इस साल दिसम्बर तक भरे जाने की उम्मीद है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया है- लिखित परीक्षा, पीई एमटी (शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण), और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किये जा चुके हैं। इन पदों को दिसम्बर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरा जाना है। भरे जानेवाले पदों में 1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) शामिल हैं। विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, असिस्टेंट और रेडियो टेक्नीशियन के कम से कम 418 टेक्निकल पद भी भरे जा रहे हैं। इसके अलावा मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1,799 रिक्तियों का जल्द ही विज्ञापन दिया जायेगा।

Share this:

Latest Updates