Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

3rd day of Anantnag encounter : आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर से लैस कमांडो मैदान में उतरे

3rd day of Anantnag encounter : आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर से लैस कमांडो मैदान में उतरे

Share this:

सेना ने तेज किया आपरेशन, पहाड़ी के आतंकी ठिकाने की घेराबंदी करके चौतरफा हमले की तैयारी

Anantnag encounter, Jammu Kashmir news, national news, National update : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में तीसरे दिन शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है। सेना के दो अधिकारियों, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत के बाद अब एक सैनिक के लापता होने की सूचना है, जबकि झड़प के दौरान दो अधिकारी घायल हो गये हैं। सेना ने पहाड़ियों पर छुपे आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए अब रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर से लैस कमांडो को उतारा है।

बड़े ड्रोन की ली जा रही सहायता

सूत्रों के मुताबिक कोकेरनाग इलाके की पहाड़ियों पर अभी भी आतंकी छुपे हुए हैं। भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए आपरेशन तेज कर दिया है। पूरे क्षेत्र पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन से सहायता दी जा रही है। सेना के कर्नल और मेजर के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की शहादत होने के बाद मुठभेड़ में घायल एक और जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने मुठभेड़ स्थल का दौरा करके सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाया है।

मुठभेड़ के तीसरे दिन सुरक्षाबलों को शुक्रवार की सुबह 11 बजे दोबारा आतंकियों की टोह मिली। इसके बाद सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी करके आतंकियों के ठिकाने पर हमले के लिए तैयारी की। मुठभेड़ के दौरान आज एक सैनिक के लापता होने की सूचना है, जबकि झड़प के दौरान दो अधिकारी घायल हो गये हैं। लापता सैनिक के भी वीरगति को प्राप्त करने की आशंका है, लेकिन जंगल में उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। कोकेरनाग में आॅपरेशन के लिए सेना ने अब ड्रोन युद्ध सामग्री लॉन्चर का उपयोग किया है। कंधे पर रख कर चलायी जानेवाली इस गन का निर्माण भारत में म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड और एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड करती है, जिसकी रेंज 1200 मीटर है।

इधर बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा के 02 सहयोगी गिरफ्तार

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। चिनार कॉर्प्स के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों को आॅपरेशन ईगल के तहत पकड़ा गया। चिनार कॉर्प्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर 14 सितम्बर को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष नाका लगाया। इस दौरान दो संदिग्धों को जांच के लिए रोका गया, लेकिन दोनों ने मौके से भागने का प्रयास किया। इसके बावजूद सतर्क जवानों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 05 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किये गये हैं।

Share this: