Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 7:15 PM

गाय चराने गए थे 4 बच्चे,नहाते समय गंगा नदी में डूबे, 2 ने दम तोड़ा, 2 को ग्रामीणों ने बचाया

गाय चराने गए थे 4 बच्चे,नहाते समय गंगा नदी में डूबे, 2 ने दम तोड़ा, 2 को ग्रामीणों ने बचाया

Share this:

Bihar (बिहार) के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड की बघड़ा पंचायत में 28 April को गंगा नदी में चार बच्चे डूब गए। इसमें दो ने दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। मृतक बच्चे की पहचान प्रमोद राय के पुत्र संतोष कुमार (11) व पवन राय के पुत्र अभिनय कुमार (10) के रूप में हुई है। 

नहाने के लिए उतर गए नदी में

ग्रामीणों ने बताया कि चारों बच्चे सुबह में गाय चराने के लिए गंगा नदी किनारे गए थे। जहां गाय को चरने के लिए छोड़ सभी बच्चे स्नान करने के लिए गंगा नदी में उतर गए। बताया गया है कि जहां स्नान के लिए वे उतरे, वहां पानी अधिक था, जिसकी बच्चों को जानकारी नहीं थी। वे पानी में जैसे ही उतरे डूबने लगे। उन्हें पानी में डूबते देख आसपास मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। उन्होंने मशक्कत के बाद दो बच्चों को तो डूबने से बचा लिया, पर दो की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से नदी में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। 

Share this:

Latest Updates