Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:27 PM

शिमला में फोरलेन के लिए बन रही टनल का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

शिमला में फोरलेन के लिए बन रही टनल का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

Share this:

Simla  news : हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है। कई जगह-जगह भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शिमला के उपनगर संजोली में बारिश से फोरलेन के लिए बन रही टनल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। घटना के समय टनल के भीतर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। शिमला शहर के उपनगर संजौली हेलीपेड के पास चलौंठी में 450 मीटर लम्बी टनल का काम चला है। बीती रात से ही इस निर्माणाधीन टनल पर पत्थर व मलबा गिरना शुरू हो गया था। इसके बाद टनल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। 

बड़ी मात्रा में मलबा टनल के मुहाने पर गिर गया

बुधवार की सुबह निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर भारी भूस्खलन हुआ है। बड़ी मात्रा में मलबा टनल के मुहाने पर गिर गया। हाल ही में एनएचएआई ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का काम किया था। भूस्खलन से ढली जंक्शन के पास एनएच को भी खतरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इस घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एनएचएआई के प्रोजैक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि तेज बारिश की वजह से टनल पर भूस्खलन हुआ। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। राहत कार्यों के लिए टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।

Share this:

Latest Updates