बिहार अंतर्गत खगड़िया खगड़िया जिला निवासी महिला ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच तुर्की के पास चलती ट्रेन में रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने वाली महिला हिना देवी पति सुरेंद्र के साथ उदयपुर सिटी – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से राजस्थान के अलवर से खगड़िया लौट रही थी। दोनों स्लीपर कोच संख्या चार में सवार थे। मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर सुष्मिता कुमारी और एलबी खान की देखरेख में महिला और बच्चे को ट्रेन से उतारा गया।
आधे घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
रेलवे के चिकित्सक डॉ. शालीग्राम चौधरी ने जच्चा-बच्चा का प्रारंभिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया है। महिला खगड़िया के अरौली थाना के मेघौना की निवासी है। इस मामले के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी रही, जबकि यह ट्रेन अपने नियत समय से पांच घंटे विलंब से आयी थी।