Uttar Pradesh news, UP news : उत्तर प्रदेश के बदायूं कोतवाली परिसर में सांप पकड़ने की कोशिश के दौरान अरविंद दिवाकर को सांप ने काट लिया। युवक ने सांप को बोरी में बंद किया और हड़बड़ी में जिला अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने जब बोरी खोली, तो उन्होंने देखा कि सांप कॉमन करैत था। डॉक्टरों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू किया और एक के बाद एक 10 एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए। इलाज के बाद युवक की स्थिति कुछ स्थिर हुई और उसे ICU में भर्ती किया गया।
सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
अरविंद शहर के मोहल्ला शहबाजपुर का निवासी है, और उसके परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचकर उसकी स्थिति को लेकर चिंतित थे। घटना के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सांप को जंगल में छोड़ने की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने सांप को विकेंद्र को सौंपा, जिन्होंने बताया कि यह सांप कॉमन करैत प्रजाति का था। उन्होंने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।