Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा, जयपुर में एक ही परिवार के 05 लोग जिंदा जले

गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा, जयपुर में एक ही परिवार के 05 लोग जिंदा जले

Share this:

Accident due to fire in gas cylinder, 05 people of same family burnt alive in Jaipur, Jaipur news, Rajasthan news : राजस्थान के जयपुर जिले के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे चाय-नाश्ता बनाते समय गैस सिलिंडर से पाइप के अचानक निकलने से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गये। मरनेवालों में माता-पिता और तीन बच्चे हैं। पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है। वहां सुबह करीब साढ़े 07 बजे चाय-नाश्ता बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर से पाइप निकल जाने से लगी आग में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गयी। यह परिवार बिहार के मधुबनी का था और यहां किराये पर रहता था। राजेश एक फैक्टरी में काम करता था। परिवार करीब 04-05 महीने से यहां रह रहा था। कुछ दिन छुट्टी पर बिहार गये हुए थे। बुधवार की शाम को ही वापस आये थे। गुरुवार की सुबह हादसा हो गया।

नाश्ता बनाने के दौरान हुआ हादसा

थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी में सामने आ रहा है कि गुरुवार सुबह जब बच्चों की मां रूबी चाय-नाश्ता बना रही थी, तो इस दौरान गैस की पाइप से तेजी से गैस लीक होने के बाद पूरे कमरे में आग लग गयी। वहीं पर राजेश भी मौजूद था। पहले तो वह घर से बाहर भागा, लेकिन बाद में बच्चों और पत्नी को बचाने के लिए वापस अंदर दौड़ गया। शोर मचाने के दौरान आस-पास के लोग भी मौके पर आ गये। पुलिस के अनुसार सिलिंडर और चूल्हा कमरे के गेट पर ही रखा था, इसलिए कोई भी बाहर नहीं निकल सका लेकिन कुछ देर में अन्दर से आ रही चीखें शांत हो गयींं। दमकल ने जब आग पर काबू पाया तब जाकर पुलिस और गांव के लोग अंदर गये और पता चला कि पूरा का पूरा परिवार ही जिंदा जल गया। पांचों के शवों को एक चादर में लपेट कर पुलिस ने एम्बुलेंस में रखवाया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं।

Share this:

Latest Updates