Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 10:57 AM

ACTION : कर चोरी के मामले में चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे के परिसरों में इनकम टैक्स की Raid, कंपनी ने

ACTION : कर चोरी के मामले में चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे के परिसरों में इनकम टैक्स की Raid, कंपनी ने

Share this:

Income Tax विभाग ने 16 February को कथित कर चोरी के सिलसिले में देश भर में चीनी तकनीकी समूह हुआवे से जुड़े कई परिसरों पर Raid डाली। एक सूत्र ने IANS को बताया कि छापामारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), बेंगलुरु और देश के कुछ अन्य हिस्सों में की जा रही है।

टीम ने कई बही-खातों को किया स्कैन

सूत्र के अनुसार, आईटी टीम के अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित कई बही खातों को स्कैन किया है। सूत्र ने आगे कहा कि पिछले तीन वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड और कंपनी के रिकॉर्ड भी चेक किए गए हैं।

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

Income Tax के अधिकारियों ने कंपनी के सहयोगियों, ग्राहकों और भागीदारों की एक सूची तैयार की है, जिसमें इसके विदेशी और देश आधारित भागीदार शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Share this:

Latest Updates