National News Update, Jammu Kashmir, Kupwara, Armed Forces Killed 5 Terrorists : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां कुपवाड़ा जिले में एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह अभियान शुरू किया था, जिसमें यह सभी आतंकी मारे गए हैं। अब पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एडीजीपी विजय कुमार के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह खबर 9:26 बजे पोस्ट की है।
पिछले दिनों बहराबाद में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बहराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45BN बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
1 जून को अरेस्ट किए गए थे लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी
इससे पहले 1 जून को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने फ्रीस्टिहार वारीपोरा चौराहे पर एक मोबाइल व्हीकल चेकपॉइंट (एमवीसीपी) बनाया था, जिसके बाद फ्रीस्टिहार वारीपोरा गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। क्रॉसिंग की ओर से आ रहे दो संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया था।