Bollywood drug connection मामले की जांच के दौरान सुर्खियों में आए नेशनल क्राइम ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े एक बहुत पुराने मामले में संकट में फंसते दिख रहे हैं। इसे लेकर उन पर प्रारंभिक कार्रवाई की गई है। भविष्य में उनकी मुश्किल और बढ़ सकती है। समीर के खिलाफ उम्र छिपाकर बार लाइसेंस बनवाने के आरोप में FIR दर्ज हो गई है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कोपरी पुलिस थाने में वानखेड़े पर जालसाजी और धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वानखेड़े ने 1997 में एक रेस्त्रा और बार का लाइसेंस हासिल किया था। उस वक्त उनकी उनकी 17 साल थी, जबकि बार लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है।
आबकारी अधिकारी ने की थी शिकायत
राज्य के आबकारी विभाग के अधिकारी शंकर गोगावले की शिकायत पर शनिवार रात FIR दर्ज की गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि 1996-97 में वानखेड़े की उम्र 18 साल से कम थी, जब उन्होंने सद्गुरु बार के लिए लाइसेंस हासिल किया था। ठाणे के कलेक्टर ने बार का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है। सद्गुरु बार एंड रेस्टोरेंट का मालिकाना हक वानखेड़े परिवार के पास है।