Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:47 PM

ACTION : NIA ने अपने ही पूर्व SP अरविंद दिग्विजय नेगी को किया Arrest आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के साथ…

ACTION : NIA ने अपने ही पूर्व SP अरविंद दिग्विजय नेगी को किया Arrest आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के साथ…

Share this:

National Investigation Agency यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 18 February को अपने ही पूर्व पुलिस अधीक्षक (SP) अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी समूह के एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के साथ संवेदनशील दस्तावेज साझा करने के आरोप में Arrest कर लिया है।

6 नवंबर 2021 को दर्ज हुआ था मामला

नेगी, जो वर्तमान में शिमला में एसपी के रूप में तैनात हैं, को देश में आतंकवादी गतिविधियों की योजना और निष्पादन में सहायता प्रदान करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के ओजीडब्ल्यू के प्रसार से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने पिछले साल छह नवंबर को मामला दर्ज किया था।

घरों की ली गई तलाशी

नई टीम के अनुसार “जांच के दौरान, शिमला में तैनात एडी नेगी, आईपीएस, एसपी की भूमिका (एनआईए से प्रत्यावर्तित होने के बाद) की पुष्टि की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई। यह भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गुप्त दस्तावेज एडी नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो इस मामले में लश्कर का एक ओजीडब्ल्यू है।” पिछले साल नवंबर में नेगी के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित आवास पर एजेंसी ने छापा मारा था।

Share this:

Latest Updates